Airtel! यूजर्स के लिए लाया ये जरूरी फीचर, जानिए

Airtel! This important feature brought for the users, know

Airtel! मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलाइंस जिओ (Reliance Jio) के बाद अब भारती एयरटेल (Airtel!) ने भी अपने यूजर्स के लिए स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर को शुरू किया है। ये फीचर वाकई बहुत काम का है, ऐसा इसीलिए क्योंकि इस फीचर के आने के बाद Airtel! यूजर्स का नंबर नेटवर्क कवरेज से बाहर होने पर मोबाइल पर रिसीव हुई मिस्ड कॉल्स का अलर्ट मिलेगा।

कई बार ऐसा होता है कि आप नेटवर्क कवरेज क्षेत्र में नहीं होते हैं और जरूरी कॉल्स छूट जाती हैं तो अब इस फीचर के आने से आपको मिस्ड कॉल्स का पता चल सकेगा। लेकिन कैसे इस फीचर का इस्तेमाल करना है, हम आज आपको इस लेख में इस बात की भी जानकारी देने जा रहे हैं।

एयरटेल (Airtel!) अपने यूजर्स को एसएमएस के जरिए मिस्ड कॉल्स को लेकर सूचित नहीं करेगी बल्कि Airtel यूजर्स को कंपनी के एयरटेल थैंक्स ऐप में जाकर मिस्ड कॉल अलर्ट सेक्शन में चेक करना होगा।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये सुविधा पोस्टपेड या फिर प्रीपेड कौन से यूजर्स के लिए शुरू की गई है? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस सुविधा का फायदा दोनों ही यूजर्स उठा सकेंगे। लेकिन यहां एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ये फीचर उन यूजर्स के लिए ही काम करेगा जिनके पास एक्टिव वॉइस कॉल कनेक्शन होगा।Read More…

#kukrukoo
सोर्स: नवभारत

AirtelMukesh AmbaniReliance Jioएयरटेल