Credit. E 24. बॉलीवड एक्टर संजय कपूर (शनाया कपूर को जुलाई में लॉन्च करेंगे करन जौहर , शेयर की हॉट फोटो। (Sanjay kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपनी हॉटनेस का जलवा जल्द ही वो फिल्मों में बिखेरती दिखाई देंगी। अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने करण जौहर के प्रोडेक्शन हाउस धर्मा प्रोडेक्शन (Dharma Cornerstone Agency) ज्वॉइन कर ली है।
शनाया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और कई हॉट एंड बोल्ड तस्वीर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा की, ‘ आज दिन की शुरुआत बहुत अच्छे तरीके से हुई। Dharma Cornerstone Agency के परिवार के साथ नई जर्नी शुरू। अपनी पहली फिल्म शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं, इस जुलाई धर्मा मूवी के साथ।’
शनाया कपूर को जुलाई में लॉन्च करेंगे करन जौहर , शेयर की हॉट फोटो