रिया से 26 घंटे की पूछताछ के बाद भी सीबीआई संतुष्ट नहीं, आज फिर दागे जाएंगे सवाल

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है। सीबीआई रिया से लगातार तीन दिन 26 घंटे पूछताछ कर चुकी है और आज फिर से पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि सीबीआई रिया के जवाब से संतुष्ट नहीं है। शुरुआत में रिया काफी कॉंफिडेंट नज़र आ रही थीं, लेकिन इस मैराथन पूछताछ के बाद उनके चेहरे पर थकावट और चिंता साफ देखी जा सकती है।

उधर सुशांत की बहन मीतू से भी 8 से 12 जून के बीच घटनाक्रम के लिए  पूछताछ सम्भव है। रिया के सुशांत का घर छोड़कर चले जाने के बाद मीतू उनके घर रहने आई थी, लेकिन वह 13 जून को सुशांत का घर छोड़ कर चली गईं थी और 14 जून को सुशांत की रहस्यमय मौत हो गई थी।

सीबीआई अब इसी सिलसिले में मीतू से पूछताछ कर सकती है और उन दिनों आखिर क्या हुआ था, इसको लेकर भी सवाल पूछ सकती है। जाहिर है सुशांत के परिवार और रिया के बीच सम्बन्ध शुरुआत से ही अच्छे नहीं थी और दोनों तरफ से आरोप लगाने के बाद यह स्पष्ट भी हो गया है। सीबीआई अब इस एंगल से भी जांच कर सकती है।

CBISSRसुशांत