जानिए किस धांसू फ़िल्म में डेंजर लुक में नजर आयेंगे प्रभास

हैदराबाद। तेलुगू सुपर स्टार प्रभास की फिल्मों की एक के बाद एक घोषणा हो रही है।

फिल्म ” राधे श्याम” और ” आदिपुरुष” के बाद अब प्रभास की एक और फिल्म की घोषणा की गई है, जिसका नाम” सलार” है। फ़िल्म केजीएफ के निर्माता ने इस फिल्म की घोषणा कल की। इस मौके पर इस फिल्म से प्रभास का लुक भी जारी किया गया, जो काफी इंटेंस है। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील करेंगे।

प्रभास के अनुसार” मैं हमेशा से इस प्रोडक्शन हॉउस और प्रशांत नील के साथ काम करना चाहता था। अभिनेता होने के नाते इससे बेहतर मौका कुछ नहीं हो सकता है। मैं इस फ़िल्म में बेहद हिंसक किरदार निभा रहा हूँ, जो इससे पहले मैंने कभी नहीं निभाया है। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी।”

वहीं निर्देशक प्रशांत नील के अनुसार” इस प्रोजेक्ट पर हम काफी समय से तैयारी कर रहे थे। आखिरकार अब यह फिल्म बन रही है।”
फिल्म’ सलार’ में नये लुक में नजर आयेंगे प्रभास

सलार