5 जी सेवा की शुरुआत के लिये जल्द होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी
5 जी सेवा की शुरुआत के लिये जल्द होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी
5 जी सेवा की शुरुआत के लिये जल्द होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी
नई दिल्ली। 5 जी सेवा की शुरुआत के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी जल्द होगी।भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण(ट्राई) के अनुसार स्पेक्ट्रम की नीलामी की सिफारिश पहले ही की जा चुकी है और यह सिफारिश टेलीकॉम विभाग के पास विचाराधीन है। जल्द ही स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हो सकती है।
ट्राई के अनुसार स्पेक्ट्रम निलामी की कीमत बाज़ार की उम्मीदों के अनुरूप होगी। टेलिकॉम कंपनियां इस बात को लेकर आशंका जाहिर कर चुकी हैं कि स्पेक्ट्रम निलामी की कीमत अधिक होने पर उनके लिए नीलामी में हिस्सा लेना
व्यावहारिक नहीं होगा।
टेलिकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों ने सरकार से 5 जी सेवा के ट्रायल के लिए जल्द से जल्द स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराने की मांग की है। टेलिकॉम कंपनियों का कहना है कि, केंद्र को यह भी साफ करना चाहिए कि स्पेक्ट्रम की नीलामी कितनी मात्रा में होगी। स्पेक्ट्रम की उपलब्धता लगातार होनी चाहिए और इस काम में भौगोलिक बाधा नहीं आनी चाहिए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय पर 5जी सेवा की शुरुआत के लिए साथ काम करने की जरूरत पर जोर दिया था। 5 जी सेवा की शुरुआत के लिये जल्द होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी