kukrukoo
A popular national news portal

भारत में 90 दिन में 23 लाख I-Phone बिके: रिपोर्ट

2.3 million iPhones sold in India in 90 days: Report

I-Phone: भारत में आईफोन (I-Phone) इस बार की तिमाही में सबसे ज्यादा खरीदे गए। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटर पॉइंट के मुताबिक अक्टूबर- दिसंबर तिमाही में आईफोन की बिक्री बढ़कर 23 लाख फोन की हो गई है, जो एक साल पहले की तुलना में 34% ज्यादा है। हालांकि इसी तिमाही में शाओमी के 93 लाख और सैमसंग के 72 लाख के फोन खरीदे गए।

फोन बेचने के मामले में एपल भले ही पीछे है, लेकिन कमाई के मामले ये दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों से आगे है। इसकी वजह आईफोन की कीमत ज्यादा होना मानी जा रही है। एपल ने चौथी तिमाही में 2.09 अरब डॉलर (करीब 16 हजार करोड़ रुपए) की कमाई की जबकि सैमसंग 2 बिलियन डॉलर (15 हजार करोड़ रुपए) की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर रही।

फेस्टिवल सेल्स पर डिस्काउंट ऑफर्स से कंपनी को मिला फायदा
एपल की इस बढ़त की वजह भारत में ऑनलाइन स्टोर खोलने और आईफोन पर डिस्काउंट देने जैसी पहल मानी जा रही है। हाल ही में अक्टूबर से दिसंबर के दौरान, भारत के फेस्टिवल सेल्स और गिफ्ट देने वाले सीजन के दौरान, कंपनी ने आईफोन 12 मॉडल की कीमत 50,000 रुपए (668 डॉलर) से कम रखी, जिसमें कैशबैक और आसान EMI दी जा रही थी।

दुनियाभर में आईफोन पॉपुलर होने की वजह से एपल भले ही सबसे कीमती कंपनी बन गई है, लेकिन 1.3 अरब आबादी वाले भारत के बाजार में इसे कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह आईफोन का कई लोकल कस्टमर्स की पहुंच से दूर होना माना जा रहा है। वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के मुताबिक ऐसे देश में जहां 2020 में प्रति व्यक्ति आय 2,000 डॉलर से कम (1.50 लाख रुपए) थी, वहां एपल फोन की बिक्री कम देखी गई है।

काउंटर पॉइंट के अनुसार हालिया तिमाही के लिए देश में आईफोन की औसत कीमत 908 डॉलर (करीब 67,961 रुपए), जबकि सैमसंग की 278 डॉलर (करीब 20,809 रुपए) और शाओमी के फोन की 172 डॉलर (करीब 12,875 रुपए ) कीमत रही।

एपल ने एंड्रॉयड से आईफोन अपनाने के 8 बेनिफिट बताए
1. आईफोन पर स्विच करना आसान
2. आईफोन ज्यादा सुरक्षित
3. रेगुलर OS अपडेट
4. मूव-टू iOS ऐप इसे आसान बनाते हैं
5. आईफोन का एडवांस्ड कैमरा
6. आईफोन ज्यादा मजबूत
7. तेज प्रोसेसर
8. बेहतर ईकोसिस्टम

अगर आप आईफोन (I-Phone) को भारत के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीदेंगे तो आपको 5 हजार से लेकर 50 हजार तक का EMI का ऑप्शन मिलता है। वहीं भारत में आईफोन के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन और विट्रोन के प्लांट हैं जिसकी वजह से भी फोन की कॉस्ट में कमी आई है। साथ ही फेस्टिवल सीजन में अमेजन, फ्लिपकार्ट और विजय सेल्स के दौरान आईफोन पर 11 हजार तक का डिस्काउंट मिला। जिसकी वजह से भी कंपनी की कमाई को भारत में बूस्ट मिला। Read More…

 

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like