15 दिन पहले जन्में जुडवां बच्चों को हुआ कोरोना, दोनों अस्पताल में भर्ती
15 दिन पहले जन्में जुडवां बच्चों को हुआ कोरोना, दोनों अस्पताल में भर्ती।गुजरात के वड़ोदरा में 15 दिन पहले जन्में जुडवां नवजात बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एसएसजी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अय्यर ने बताया इन बच्चों को डायरिया और डिहाइड्रेशन के लक्षण के साथ भर्ती कराया गया था। जब इनका कोरोना टेस्ट किया गया तो वो पॉजिटिव निकला। फिलहाल दोनों बच्चों की हालत स्थिर बतायी गई है। बता दें कि इन नवजात बच्चों के माता-पिता भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं उनका भी इलाज हो रहा है.
बीते 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो यहां 2410 नए मामलों की पुष्टि हुई है और नौ संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। 2015 संक्रमितों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 3,10,108 तक पहुंच चुकी है। अब तक 2,92,584 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 12,996 मरीज सक्रिय बताये गए हैं। 4,528 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए रद कर दिया है। बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 2360 नए मामले दर्ज किए गए थे और 2004 संक्रमितों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेजा गया था। नौ संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी।
15 दिन पहले जन्में जुडवां बच्चों को हुआ कोरोना, दोनों अस्पताल में भर्ती
Credit- Dainik Jagran