हिजबुल कमांडर सैफुल्लाह मारा गया, पहले राज्य के मेडिकल कॉलेज में करता था काम
जम्मू-कश्मीर में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली। सुरक्षाबलों ने आतंकवाद पर करारा प्रहार करते हुए आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैफुल्लाह को मार गिराया। घाटी में पनप रहे आतंकवाद के खिलाफ यह एक निर्णायक जीत मानी जा रही है।
आतंकवादी सैफुल्लाह पहले मेडिसिन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता था। बाद में उसने इसी क्षेत्र में उपकरण रखरखाव में करियर बना लिया और कुछ दिन राज्य के प्रतिष्ठित अस्पताल में काम भी किया। हालांकि इससे पहले वह अपना करियर इस नेक प्रोफेशन में आगे बढ़ाता, पूर्व सैन्य कमांडर नाइकू के मारे जाने के बाद उसने घाटी में आतंकवादी संगठन की कमान संभाल ली।
सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर उसकी घेराबंदी की और मुठभेड़ में उसे मार गिराया। उसके एक साथी को जिंदा पकड़ लिया गया है।