kukrukoo
A popular national news portal

हापुड़ में 11 लोगों की संदिग्ध मौत

हापुड़। हापुड़ जनपद की गंगानगरी ब्रजघाट में गुरुवार को 11 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। लोग इनकी मौत का कारण जहरीली शराब पीना बता रहे हैं तो जिला प्रशासन कहना है कि इनलोगों की मौत गंभीर बीमारी की वजह से हुई है। जिलाधिकारी ने इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी है।

इसपर हापुड़ के अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, गढ़ की आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी दोपहर बाद ब्रजघाट स्थित पुलिस चौकी पहुंचे और मृतकों के परिजन से मामले की जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतकों के परिजन से अलग-अलग बात बताई गई गई।

उन्होंने मौत का कारण बीमारी बताया। घटना के तुरन्त बाद आबकारी विभाग की टीम शराब की दुकानों से शराब के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 11 लोगों की संदिग्ध मौत होने के बावजूद किसी भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर को इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच सौंप दी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like