हाथरस कांडः सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच अपने हाथ में लिया
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हाथरस मामले में रविवार को मामला दर्ज कर जांच अपने हाथ में ले लिया। सीबीआई ने उत्तर प्रदेश सरकार के आग्रह तथा इसके बाद भारत सरकार के निर्देश पर मामला दर्ज किया है।
जांच एजेंसी के अनुसार, मृतका के भाई द्वारा दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 14 सितंबर 2020 को आरोपित ने बाजरे के खेत में उसकी बहन का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की।
मामला रविवार को एसीबी गाजियाबाद में आईपीसी तथा एससी/एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया। प्राथमिकी के अनुसार संदिग्धों पर दुष्कर्म, हत्या का प्रयास और सामूहिक दुष्कर्म के आरोप हैं।
एसीबी गाजियाबाद की डीएसपी सीमा पाहूजा को इस मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जांच एजेंसी ने एक जांच कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को कथित दुष्कर्म तथा हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हुई 19 वर्षीय दलित युवती की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।