kukrukoo
A popular national news portal

साहित्य स्पेशल: हर हाल में जीना होता है

जीतने का हौसला हो
मन में विश्वास हो
फिर ना मंजिल दुर
ना सफर मुश्किल
इसी का नाम जीवन है।

दर्द सह कर जीने से हिम्मत बढ़ जाती है,
आज ना कल सहनशीलता रंग जरूर लाती है।🌷

कोई लाख बुराई करे चाहे कोई लाख चतुराई करे
जो कर ना सके किसी की बातों की सफाई, वो काम इन्सान के कर्मो की सच्चाई करे।

हर हाल में जीना होता है
हार के भी जीत का जश्न मनाना होता है
लोग तो मजे लेते हैं आपके दुख का
दर्द छुपा के गैरों के सामने हंसना होता है।

परिवार वो नही जो अच्छाई ना देख सके
परिवार वो है जो आपकी बुराई को भी अच्छाई में बदल सके।🌷

बेटी से दो घर बसते हैं
बेटी ही वो फूल है जिससे सात पुश्तें चलती हैं।

बेटी और बहू में फर्क बड़ा होता है
बहू ससुराल की इज्जत रखती है माँ की खातिर,
बेटी छोड़ आती है जननी को भी किसी अनजान की खातिर।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like