kukrukoo
A popular national news portal

हरसिमरत कौर का इस्तीफा राष्ट्रपति ने भी स्वीकार किया

नई दिल्ली। अकाली दल से केंद्र में एकमात्र मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कल(गुरुवार) को अपना इस्तीफा दे दिया था, जिसे आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया है। हरसिमरत ने यह इस्तीफा केंद्र सरकार की ओर से पेश कृषि बिलों को लेकर दिया है, जिसका पंजाब व हरियाणा में बड़ी संख्या में किसान विरोध कर रहे हैं। कल शिरोमणी अकाली दल के शीर्ष नेता सुखबीर सिंह बादल ने संसद में ही इसके संकेत दे दिए थे कि हरसिमरत खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं।

वहीं इस फैसले के बाद भी अकाली दल का समर्थन एनडीए को जारी रहेगा। लेकिन इस फैसले को एनडीए में एक दरार के तौर पर भी देखा जा रहा है। हरसिमरत कौर ने इस्तीफे के बाद अपने फैसले को सही और किसानों के हक़ में बताया।

दूसरी तरफ इन बिलों के पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है और इसे किसानों के हित में बताया है। उन्हीने कहा है कि अब किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिल जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like