स्कॉर्पियो गाड़ी जैसी पानी की टंकी को देख, आनंद महिंद्रा हुए इम्प्रेस
स्कॉर्पियो भारत की एकमात्र ऐसी गाड़ी जो सभी युवाओं, नेताओं, की पहली पसंद है | बिहार के भागलपुर के “इंतसार आलम” को इस गाड़ी से इतना ज़्यदा लगाव है, की उन्होंने अपने घर की छत पर स्कॉर्पियो जैसी दिखने वाली पानी की टंकी बनवाई है|
इंतसार ने बताया की स्कॉर्पियो उनकी पहली गाड़ी थी, और उन्हें
अपनी स्कॉर्पियो से बेहद लगाव था, इसी के चलते उन्होंने छत पर स्कॉर्पियो बनवाई और घर के चारों फ्लोर पर इसी टंकी से पानी जाता है |
ढाई लाख रूपये में बनी स्कॉर्पियो जैसी टंकी :-
दरअसल स्कॉर्पियो लवर इंतसार की पत्नी आगरा गई थीं, वहां उन्हें ये डिजाइन भा गया था और इसके बाद उन्होंने आगरा से इसे बनाने के लिए मिस्त्री को बुलाया. इंतसार का कहना है कि उनका इस स्कॉर्पियो रूपी टंकी को बनवाने में ढाई लाख का खर्च आया है |
इंटरनेट पर इस स्कॉर्पियो के वायरल होने के बाद, इसकी तस्वीरें आनंद महिंद्रा तक पहुंच गई, आनंद महिंद्रा इन तस्वीरों को देखने के बाद बहुत खुश हुए, और इंतसार आलम की तारीफ की, महिंद्रा ने इंतसार के घर की तस्वीर को शेयर किया और ट्वीट क लिखा अब से हमारे किसी भी प्रोडक्ट की ब्रैंड यात्रा तब तक पूरी नहीं होगी जब तक कोई एक कस्टमर उस प्रोडक्ट के डिजाइन की टंकी नहीं बनवा लेता |