सोनू सूद जीते जी भगवान बन गए, लोगों ने बना दिया मंदिर
स्टार से सुपरस्टार और अब जीते जी भगवान बन गए है, सोनू सूद
तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के डुब्बा टांडा गांव के लोगो ने सोनू सूद के सम्मान में एक मंदिर बनाया है, जिसमे सोनू सूद की पूजा भी की गई।सोनू सूद अब जीते जी भगवान बन गए हैं।
लॉकडाउन के बाद लाखों करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए थे, सरकार इन लोगो की मदद करने ने ना नाकामयाब दिख रही थी, इन लोगो ने सबसे ज़्यदा मजदूर थे, जिनके पास खाने तक की व्यवस्था नहीं थी, जब मजदूर पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े तो सोनू सूद उनकी मदद को आगे आए, उन्होंने इन प्रवासी मजदूरों के केवल घर जाने का ही नहीं बल्कि खाने-पीने का भी इंतजाम किया, और अब सोनू सूद के फैंस उनका धन्यवाद करते हुए यह मंदिर बनवाया है, जिसका उद्घाटन रविवार को हुआ, इस छोटे से मंदिर में सोनू सूद की मूर्ति की आरती भी उतारी गई, गांव के सभी लोगो ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहन मंगल गीत गाए,
मंदिर बनवाने में अधिकारीयों ने भी मदद की है, उनमे से एक गिरि कोंडल रेड्डी ने कहा कि सोनू सूद ने कोरोना आपदा के दौरान लोगों की भरपूर मदद की थी, इसलिए उनका स्थान भगवान जैसा है और उन्होंने सोनू का मंदिर बना दिया, रेड्डी ने यह भी कहा कि सोनू सूद उनके लिए भगवान की तरह हैं
हाल में ही सोनू सूद पर जब लोगो की मदद के लिए पैसे नहीं थे, तो उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा बेच दिया और कहा की जरूरतमंद लोगो की मदद करना मेरा कर्तव्य है, इसके बाद सोशल मीडिया पर भी एक्टर सोनू सूद के फैंस द्वारा सोनू सूद को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी की जा रही है,