सोनू सूद की आत्मकथा का नाम होगा ‘आई एम नो मसीहा’
कोरोना काल में अपनी अद्वितीय सेवाकार्य के लिए प्रवासियों के मसीहा के नाम से प्रसिद्ध हुए अभिनेता सोनू सूद आत्मकथा लिखने वाले हैं। इस आत्मकथा का नाम ‘आई एम नो मसीहा’ रखा जाएगा।
पेंग्विन रेंडम हाउस इंडिया ने पहले घोषणा की थी कि अभिनेता अपनी आत्मकथा लिखेंगे, जिसमें महामारी के समय के उनके अनुभवों का वर्णन किया जाएगा। इस किताब की सह-लेखिका मीना अय्यर हैं।
सूद ने एक बयान में कहा, ”लोग बहुत दयालु हो गए हैं और मुझे प्यार से मसीहा बुलाते हैं। लेकिन वास्तव में मुझे लगता है कि मैं मसीहा नहीं हूं। मैं सिर्फ वही करता हूं जो मेरा दिल मुझे करने को कहता है। एक इंसान के तौर पर एक दूसरे की सहायता करना हमारा कर्तव्य है।”
फर्स्ट पर्सन में लिखी गई किताब में उनकी भावनात्मक तथा चुनौतीपूर्ण यात्रा तथा जिन लोगों को उन्होंने उनके घर पहुंचाया, उन लोगों के बारे में जाएगा।
वे कई ऐसी कहानियां लिखेंगे जो उन्होंने सुनीं या जिन कहानियों का वे भी हिस्सा बने। इसमें वे बताएंगे कि इस अनुभव ने ना सिर्फ उनकी सोच को बल्कि उनके जीवन के उद्देश्य को भी बदल दिया। ‘आई एम नो मसीहा’ का अनावरण इस साल दिसंबर में होगा।