kukrukoo
A popular national news portal

सोना अपडेट : 11 महीने की निचले स्तर पर पहुंचा सोना, जानिए आज की कीमत

नई दिल्ली:  सोना अपडेट : 11 महीने की निचले स्तर पर पहुंचा सोना, जानिए आज की कीमत। सोना खरीदारों  (Gold Price Today) के लिए अच्छी खबर है। सोने की कीमतों में  (Gold Price Update) लगातार गिरावट देखी जा रही है। सोने के दाम  अबतक लगभग 11 महीने के निचले पर स्तर आ चुका है। पिछले साल अगस्त में सोने ने 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर को छुआ था, लेकिन अब सोना 21 फीसदी की गिरावट के साथ 11,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। इस महीने सोना अबतक करीब 1100 रुपये सस्ता हो चुका है, वहीं चांदी की कीमत में करीब 1900 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

हालांकि इस कारोबारी हफ्ते में पिछले 4 दिनों में सोने की कीमत में लगातार तेजी दर्ज की गई है। 12 मार्च 2021 को सोने की कीमत 44332 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा तो वहीं 15 मार्च को ये 44828 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 16 मार्च को 44861 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि 17 मार्च को गोल्ड का रेट 44791 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि 18 मार्च को सोने का दाम 45253 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो शादी-ब्याह का सीजन होने की वजह से जल्द ही सोने की कीमत 47000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। वहीं चांदी की कीमत 72000 रुपए के करीब पहुंच सकती है।

इस सप्ताह सोना का रेट –

सोमवार-   44828/10 ग्राम

मंगलवार-  44861/10 ग्राम

बुधवार-  44791/10 ग्राम

गुरुवार- 45255/10 ग्राम

इस हफ्ते चांदी की कीमत

सोमवार- 67669  प्रति किलो

मंगलवार- 66919  प्रति किलो

बुधवार-  67227  प्रति किलो

गुरुवार- 68338 प्रति किलो

वही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,738 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी का भाव 26.36 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा। न्यूयॉर्क में सोने की हाजिर कीमत 1738 डॉलर प्रति औंस थी।

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की चिंताएं अब लोगों के मन से दूर हो रही है। लिहाजा लोग अब सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने को नहीं खरीद रहे हैं। निवेशकों ने शेयर बाजार की ओर रुख किया है। लिहाजा आने वाले दिनों में कीमतें और गिर सकती है। घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के दाम गिरकर 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर आ सकते है। साथ ही इन लोगों का कहना है कि अगले 15 दिन और सोने की कीमतों में गिरावट का रुख जारी रह सकता है। लेकिन, इसके दिवाली तक  फिर से 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है।

दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्ताव में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है। लेकिन अब एक अक्टूबर से सोने और चांदी पर सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी। इससे भी सोने और चांदी की कीमतों में कमी आएगी।

सोना अपडेट : 11 महीने की निचले स्तर पर पहुंचा सोना, जानिए आज की कीमत

Credit – News 24

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like