kukrukoo
A popular national news portal

सेना ने हथियार तस्करी करने की पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की कोशिश नाकाम की 

श्रीनगरः उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में तैनात भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) से हथियार तस्करी करने की पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की कोशिश को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार इस दौरान चार एके-74 रायफल, आठ मैग्जीन और 240 एके रायफल बरामद हुईं।

शुक्रवार शाम 8.30 बजे किशन गंगा नदी के किनारे संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने पर सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया था।

सैन्य अधिकारियों ने कहा कि दो-तीन आतंकवादी एक ट्यूब को रस्सी से बांधकर कुछ सामान ले जाने की कोशिश कर रहे थे।

जीओसी चिनार कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने संवाददाताओं से कहा कि हमारे सतर्क जवानों ने सर्विलांस डिवाइसों का उपकरण करते हुए पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी पकड़ ली।

उन्होंने कहा कि सीमापार से घुसपैठ इस साल कुछ कम हुई है।

लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने कहा कि खुफिया एजेंसियों की मानें तो पाकिस्तान की तरफ लॉन्चपैड्स पर 250-300 आतंकवादी मौजूद हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like