सेना ने व्हाट्सएप जैसा स्वदेशी मैसेजिंग एप साई लॉन्च किया
नई दिल्लीः रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यहां कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए भारतीय सेना ने सिक्योर एप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट (एसएआई) नाम का एक सुरक्षित मैसेजिंग एप विकसित और लॉन्च किया है। एंड्रोएड प्लेटफॉर्म के लिए इंटरनेट पर यह एप एंड-टू-एंड वॉइस, टैक्स्ट और वीडियो कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है।
मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ”इसका मॉडल व्हाट्सएप, टेलीग्राम, संवाद और जीआईएमएस जैसा है और यह एंड-टू-एंड मैसेजिंग प्रोटोकॉल फॉलो करता है।”
बयान के अनुसार, यह एप्लीकेशन केर्ट-इन इम्पैनल्ड ऑडिटर और आर्मी साइबर ग्रुप ने विकसित किया है और एनआईसी पर इंफ्रास्ट्रक्चर की आईपीआर होस्टिंग करने तथा आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए इसे तैयार करने के लिए काम किया जा रहा है।
विज्ञप्ति के अनुसार, ”साई का उपयोग संपूर्ण सेना को सुरक्षित मैसेजिंग उपलब्ध कराने में किया जाएगा। एप के क्रियांवयन की समीक्षा करने के बादइस एप को विकसित करने में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नल साई शंकर की प्रशंसा की।”