सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कराई रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर
नई दिल्ली। महान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिताजी के.के. सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रिया चक्रवर्ती दिवंगत सुशांत सिंह की सो कोल्ड गर्लफ्रैंड रही है।
एफआईआर 25 जुलाई को ही पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में करवाई गई थी। हालांकि एफआईआर की जानकारी आज सार्वजनिक हुई है। सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि रिया ने पैसे ठगने के लिए सुशांत से दोस्ती की और उसके परिवार ने मानसिक तौर पर उसे परेशान किया।
दरअसल सुशांत के परिवार ने अमूमन उसकी आत्महत्या को लेकर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन देश भर से उनकी मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग हो रही है और यहां तक कि बड़े बड़े नेता व अभिनेता भी अब सीबीआई जांच की डिमांड कर रहे हैं।
दूसरी और मुम्बई पुलिस लगातार इस मामले में फ़िल्म हस्तियों से पूछताछ कर रही है । अभी कल ही महेश भट्ट से इस मामले में पूछताछ हुई। अब महेश भट्ट ने तो यहां तक बोल दिया है कि उसने सुशान्त को सड़क 2 ऑफर ही नहीं की थी। वहीं आज धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता से 4 घन्टे तक पूछताछ हुई।
सुशांत की दिल बेचारा को अभी कुछ दिन पहले ही डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था और लोगों ने उसे काफी सराहा। फ़िल्म को आईएमबीडी ने 10 में से 10 नम्बर दिए थे।
‘दिल बेचारा’ के साथ सुशांत सिंह राजपूत रुला गए सबको
इस मामले को लेकर शुरुआत से ही कंगना रनौत बेहद आक्रमक रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बड़े बड़े बैनरों की बखिया उधेर दी है। इसके बाद अब कई अभिनेता अपने साथ बॉलीवुड गिरोह द्वारा किए गए भेदभाव को लेकर अपनी बात रखने लगे हैं।
वहीं एक दिन पहले सुशांत की बहन ने भी अपने भाई को लेकर एक भावुक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने सुशान्त की मौत से 5 दिन पहले की गई बातचीत को शेयर किया था।