सुशांत मामले में अब नया मोड़, जांच में ड्रग्स की एंट्री
नई दिल्ली। बॉलीवुड सितारे सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में किसी मिस्ट्री मूवी की तरह हीं रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई जहां पिठानी और नीरज सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है, वहीं अब रिया का नया वाट्स एप चैट सामने आया है, जिसमें वह किसी ड्रग्स के बारे में बात कर रही है। साथ ही यह भी कह रही हैं कि इसे चाय या कॉफी में मिलाओ , 15-20 मिनट बाद किक मिलेगा। अब ये किक जांच में क्या कमाल दिखायेगा, ये तय समय ही बताएगा। फिलहाल रिया इस मामले में बुरी तरह फंसती नज़र आ रही हैं।
मामले में सुशांत के पैसे के हेर फेर को लेकर वित्तीय जांच एजेंसी पहले से ही जांच कर रही थी, वहीं अब सीबीआई के बाद नारकोटिक्स विभाग की एंट्री ही चुकी है, जो इस ड्रग्स वाले एंगल की जांच करेगी। इस मामले की जांच अब काफी फैल चुकी है। मुमकिन है इस केस से सिर्फ सुशांत की मौत के राज ही नहीं खुलेंगे बल्कि बॉलीवुड के सीने में दफन के घिनौने राज भी सामने आएंगे।