kukrukoo
A popular national news portal

सुशांत मामला : सीबीआई की पूछताछ जारी, हो रहे नए खुलासे

मुंबई। सुशांत मामला जब से सीबीआई के हाथ आया है, रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई टीम लगातार मामले से शक के दायरे में आये लोगों से पूछताछ कर रही है। घूमफिर कर शक की सुई सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर जाकर अटक रही है। अभी तक मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से हालांकि पूछताछ नहीं हुई है, लेकिन उनसे जल्द ही पूछताछ की उम्मीद है। साथ ही उसे परिवारवालों से भी पूछताछ हो सकती है। सीबीआई फिलहाल संदीप श्रीधर, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, रजत मेवाती से मुम्बई स्तिथ डीआरडीओ के गेस्ट हॉउस में पूछताछ कर रही है।

मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में सुशांत के कमरे का दरवाजा तोड़ने वाले चाबीवाला ने बताया कि उसे कमरे की चाबी तोड़ने के तुरंत बाद वहां से जाने के लिए कह दिया गया था। इसलिए वह कमरे के अंदर सुशांत के शव को नहीं देख पाया। साथ ही उसने बताया कि उसे 2000 रुपये भी दिए गए थे। उधर सीबीआई की जांच में सुशांत की मौत के समय उसके कमरे में मौजूद लोगों के बयानों में विरोधाभाष नज़र आ रहा है, जिससे आत्महत्या की थियरी कुछ हद तक धूमिल पर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like