सुशांत मामला : रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की पूछताछ जारी
सीबीआई ने आखिरकार सुशांत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को आज तलब कर ही लिया और केंद्रीय एजेंसी फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। सीबीआई की जांच से एक दिन पहले ही रिया मीडिया के सामने आईं और एक निजी चैनल को साक्षात्कार दिया।
इस दौरान उसने कई सनसनीखेज खुलासे किए और सुशांत व अपने रिश्ते के बारे में बताया। रिया ने हर सवाल का जवाब बड़ी बेबाकी के साथ दिया। उसने तो यहां तक कहा कि सुशांत गांजा का सेवन करते थे और 2013 से ही डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
वहीं इनसब आरोपों पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि रिया उनके भाई को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। बहरहाल अब सीबीआई मामले में अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है और लगातार हो रही पूछताछ से कुछ न कुछ निकल कर सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।