सुशांत मामला : आखिर नौबत बिहार पुलिस बनाम मुंबई पुलिस तक कैसे पहुंची
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अब बात बिहार पुलिस और मुम्बई पुलिस की आन तक पहुंच गई है। बिहार से जांच टीम की अगुवाई के लिए भेजे गए बिहारी सुपरकॉप विनय तिवारी को जबरन क्वारेंटीन किये जाने के बाद अब दोनों राज्य आमने-सामने आ गए हैं। बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने भी अब इस मामले पर अपना पक्ष सामने रख दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी हो रहा है, वह ठीक नहीं है। आज उन्हीं के पार्टी के अजय आलोक ने भी ट्वीट कर इस मसले पर अपनी राय रखी।
IPS विनय तिवारी को 14 दिन के लिए क्वॉरंटीन कर लोगे आप @OfficeofUT लेकिन सच्चाई को कोई क्वॉरंटीन नहीं कर सकता , उसे बाहर आना ही हैं , देख लीजिए इस कोशिश में कही अपना सब कुछ गँवाने की नौबत ना आ जाए !!! संभल जाइए वक्त रहते , लेकिन किसे बचा रहे हैं आप ?? देश समझ रहा हैं ।
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) August 3, 2020
मुम्बई पुलिस ने भी बयान जारी कर कहा है कि मामले में बिहार पुलिस को जांच का कोई अधिकार नहीं है। वहीं जिस तरह से आईपीएस विनय तिवारी को जबरन क्वारेंटीन किया गया, उससे बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी खासे नाराज हो गए। उन्होंने भी इससे पहले ट्वीट कर अपनी नाराजगी तक जाहिर की थी।
IPS officer Binay Tiwari reached Mumbai today from patna on official duty to lead the police team there but he has been forcibly quarantined by BMC officials at 11pm today.He was not provided accommodation in the IPSMess despite request and was staying in a guest house in Goregaw pic.twitter.com/JUPFRpqiGE
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 2, 2020
इनसब चीजों का सीधा असर सुशांत मामले की जांच पर पर रह है। दोनों राज्यो की पुलिस के बीच सीधा टकराव केस की प्रगति के लिए कतई अच्छा नहीं है। इसमें कोई शक नहीं है सुशांत के परिवार को मुम्बई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। सुशांत के पिता ने कल एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने पहले भी सुशान्त की जान को खतरा का शक जताया था और बांद्रा पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।
वहीं इससे पहले कल कांग्रेस नेता संजय निरुपम भी मुम्बई पुलिस और बीएमसी के रवैये से नाराज हो गए थे और उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मुम्बई पुलिस और बीएमसी पगला गयी है। इस खबर का लिंक यहां है।
संजय निरुपम ने क्यों कहा, ‘बीएमसी पगला गई है’
मामले को लेकर लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। और अब दोनों राज्यों की पुलिस के बीच छिड़ी जंग ने इस केस को और पेचीदा बना दिया है। ऐसे में अब सीबीआई जांच ही एकमात्र विकल्प नज़र आ रहा है।