kukrukoo
A popular national news portal

सुशांत न्याय दिवस : देश ने खुले दिल से सीबीआई जांच के फैसले को सराहा

नई दिल्ली। आज सुशांत न्याय दिवस है। यह इसलिए नहीं कि आज उस महान कलाकार को न्याय मिल गया, बल्कि तमाम बाधाओं के बीच उन्हें न्याय मिलने के पहले कदम की शुरुआत हुई है, हालांकि यह शुरुआत भी उन्हें न्याय मिलने से कम नहीं है। सुप्रीम कोर्ट आज सुशांत को चाहने वालों के लिए किसी हीरो से कम नहीं है।

शुरुआत में जिस आत्महत्या की थ्योरी मुम्बई पुलिस ने उछाली, उसे लोगों के लिए पचा पाना आसान नहीं था। इसलिए धीरे-धीरे इस लोकप्रिय कलाकार के लिए सीबीआई जांच की मांग उठने लगी। मुंबई पुलिस और शुरुआत में मेनस्ट्रीम मीडिया भी इस केस को नेपोटिज्म की और मोड़ने में सफल रहा। वहीं पटना के केस को मुम्बई ट्रांसफर करने की मांग करने वाली सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती ने भी सीबीआई जांच की मांग कर डाली थी, तो सारा फोकस उसी नेपोटिज्म की और घूमने लगा।

मामले में नया मोड़ सुशांत के पिता द्वारा पटना में एफआईआर करवाने और उसमें रिया चक्रवर्ती समेत अन्य को नामजद किये जाने के बाद आया। फिर बिहार पुलिस मुम्बई गई, जहां मुंबई पुलिस ने उसे कोई खास तवज्जो नहीं दी, इतना ही नहीं, मुम्बई पुलिस ने बिहार पुलिस के तेज तर्रार ऑफिसर विनय तिवारी को क्वारन्टीन के नाम पर बंधक बना लिया, जिसके बाद दोनों राज्यों के बीच तनाव की स्तिथि पैदा हो गयी थी। साथ ही कई तरह के राजनीतिक तकरार भी देखने को मिले।

बहरहाल अब वापस आते हैं, आज के घटनाक्रम पर। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी। साथ ही मुम्बई पुलिस को अबतक के जांच के सारे विवरण सीबीआई को देने के आदेश दिए। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस मामले की सच्चाई जानने के लिए सीबीआई से जांच करवाने जरूरी है। इस फैसले का विभिन्न क्षेत्रों के शीर्ष लोगों समेत आम लोगों ने स्वागत किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की।

सीबीआई जांच के आदेश के बाद भाजपा को तो जैसे महाराष्ट्र सरकार को घेरने का मौका मिल गया। भाजपा के धाकड़ प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कुछ चुटीले अंदाज में महाराष्ट्र सरकार को घेरा।

अब सारी निगाहें सीबीआई पर आकर टिक गई है, जिसका रिकॉर्ड हाई प्रोफाइल मामलों में बहुत बेहतरीन नहीं है। फिर भी एक उम्मीद की किरण जरूर जगी है कि अब सुशांत को न्याय मिलेगा। सुशान्त की पूर्व प्रेमिका अंकित लोखंडे ने भी इस मौके पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like