सुशांत के फैंस के लिए खुशखबरी, बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा की है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार कहा था कि आईपीएस विनय तिवारी मामले में जो कुछ भी हुआ, वह अच्छा नहीं हुआ।
सुशांत मामले में उनके फैंस और कई नेता लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, जिसके बाद नीतीश कुमार की तरफ से यह कदम उठाया गया है। अब इस मामले में सीबीआई की जांच लगभग तय है और उम्मीद है कि छुपे सारे राज अब बाहर आ जाएंगे।
#झटपट