सुशांत की फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ को IMBD ने दिए पूरे 10 नम्बर
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ को धांसू प्रतिक्रिया मिल रही है। उनके फैंस इस फ़िल्म के माध्यम से उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं तो सेलेब्रेटी भी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। फ़िल्म को IMBD ने भी 10 में से 10 नंबर दिए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है।
फ़िल्म को कल शांम 7.30 बजे डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से ही लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। फ़िल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से पता चलता है कि सुशांत कितने शानदार अभिनेता थे। दूसरी और उनकी आत्महत्या ने लोगों को काफी भावुक कर दिया था और वी अपने इस चहेते स्टार को आखिरी बार देखना चाहते थे।
फ़िल्म में संजना कीजी बासु का किरदार निभाया है जो थाइराइड कैंसर से जूझ रही है। वहीं, सुशांत ने मैनी का किरदार निभाया है, जो कीज़ी की ज़िंदगी में खुशियां लेकर आता है और उसके फेवरेट लेखक आफताब यानि सैफ अली खान से मिलवाता है।