kukrukoo
A popular national news portal

सिर्फ 2,349 रुपये में 4G मोबाइल फोन

Image Source : Gogle

भारतीय ग्राहक इस समय 5जी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच 4जी फोन को लेकर एक बड़ा आफर आया है। मोबाइल निर्माता कंपनी आईटेल मोबाइल ने भारत में अपना 4जी फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को Itel Magic 2 4G के नाम से पेश किया है। इस फोन की भारत में कीमत 2,349 रुपये रखी गई है। यह ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। आप इस फोन में कोई भी 4जी सिम डालकर प्रयोग कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर झटपट बन जाएगा PAN Card, जानिए 10 मिनट का छोटा सा प्रोसेस

यह मैजिक सीरीज का यह पहला फोन है जिसमें LTE कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। इसी के साथ आप इस फोन से वाइफाई सेटअप भी कर सकते हैं। इसके लिए इसमें हॉटस्पॉट टैथेरिंग सपोर्ट दिया गया है। आप इस फोन को मॉडम की तरह भी प्रयोग किया जा सकता है। यह इस फीचर के जरिए एक बार में 8 डिवाइसेज के साथ डेटा शेयर कर सकता है। फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एल्फोन्यूमैरिक-की दी गई हैं। वहीं डिस्प्ले के नीचे एक कैपेसिटीव बटन भी दिया गया है। फोन में 1.3 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है जो कि बैक पैनल की बाईं ओर दिया गया है। मैमोरी की बात करें तो इसमें 64एमबी रैम दी गई है और 128 एमबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढाया जा सकता है।

आईटेल इस फोन पर 100 दिनों तक की रिप्लेसमेंट वॉरंटी, 12 महीने की गारंटी और टूट जाने पर एक बार की स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दी जा रही है जो कि खरीद के 365 दिनों के भीतर मान्य होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like