सिंगापुर में कोविड-19 की एंटीबॉडी के साथ बच्चे ने लिया जन्म
सिंगापुर में एक महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है जिसमें कोरोनावायरस की एंटीबॉडीज हैं। महिला मार्च में गर्भावस्था के दौरान वायरस से संक्रमित हो गई थी।
वैज्ञानिक इसे एक नए तथ्य के तौर पर देख रहे हैं कि कैसे एक मां से उसके बच्चे में संक्रमण फैल जाता है।
स्ट्रेट टाइम्स समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे ने इसी महीने जन्म लिया। हालांकि वह संक्रमित नहीं था, लेकिन उसमें कोरोना की एंटीबॉडीज थीं।
सेलीन एनजी-चान ने समाचार पत्र को बताया, ”मेरे डॉक्टरों को शक है कि मेरी एंटीबॉडीज गर्भावस्था के दौरान मेरे बच्चे में ट्रांसफर हो गए।”
समाचार पत्र के अनुसार, एनजी-चान कोरोना से मध्यम रूप से बीमार हुई थीं और अस्पताल से लगभग ढाई सप्ताह बाद डिस्चार्ज हो गई थीं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि क्या एक संक्रमित गर्भवती महिला से उसके पेट में पल रहे भ्रूण या शिशु में वायरस गर्भावस्था के दौरान या डिलीवरी के दौरान संक्रमित होता है।
अब तक सक्रिय वायरस गर्भ में शिशु के आसपास नहीं पाया गया है।