सावधान! केस घटे हैं पर खत्म नहीं हुई है Corona की दूसरी लहर
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरससंक्रमण के आंकड़े जरूर घटे हैं, लेकिन कोविड की दूसरी खत्म नहीं हुई है।
ऐस से में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से घटे हैं, लेकिन पिछले डेढ़ साल के अनुभव को देखते हुए हमें अब भी पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है। चाहे वह किसी व्यक्ति की बात हो या फिर किसी सोसायटी की, सबको पूरी तरह सावधान रहने की जरूरत है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालांकि यह सौभाग्य की बात है कि पिछले 6 महीने से वैक्सीन भी उपलब्ध है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण और कोविड नियमों के पालन से हम आने वाले समय में कोविड के खिलाफ लड़ाई में सफलता हासिल कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत में 102 दिन बाद एक दिन में कोरोना के 40 हजार से भी कम मामले सामने आए हैं। मंगलवार को कोविड-19 के 37 हजार 566 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 3 लाख 16 हजार 897 हो गई। वहीं, लगातार दूसरे दिन संक्रमण से मौत के एक हजार से कम मामले सामने आए।
News Source : hindi.webdunia.com
#kukrukoo