सलमान पर छाया किसान बनने का जुनून, चलाया ट्रेक्टर
नई दिल्ली। दबंग सलमान खान पर इन दिनों किसान बनने का जुनून सवार है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खेत जोतने के लिए ट्रेक्टर चला रहे हैं। साथ ही जुताई दबंगई के साथ हो सके, इसके लिए वह ट्रेक्टर के पीछे सवार हो जाते हैं।
इससे पहले भी सलमान खान ने किसानों के सम्मान के लिए फोटो साझा किया था। हालांकि तब लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था। कई यूजर्स ने इसे नौटंकी तक बता डाला था।
यूजर्स कुछ भी कहें, लेकिन जब भाईजान सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करते हैं तो उनकी काफी चर्चा होती है। सलमान खान इन दिनों पनवेल स्तिथ अपने फार्म हाउस में हैं, जहां से वह कई तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इनदिनों उनका किसान अवतार काफी चर्चा में हैं।
View this post on Instagram
Daane daane pe likha hota hai khane wale Ka naam… jai jawan ! jai kissan !
वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही बड़े पर्दे पर फ़िल्म राधे में नज़र आने वाले हैं। पहले यह फ़िल्म मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना आपदा की वजह से इसे फिलहाल टाल दिया गया है।