सलमान खान ने दिया ‘बीइंग स्ट्रांग’ का संदेश
मुम्बई। सुपरस्टार सलमान खान किसी न किसी बहाने अपने लिए सुर्खियां बटोर हीं लेते हैं। इनदिनों वो बिगबॉस के बॉस बनकर कंटेस्टेंट की खिंचाई कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने पावरपैक्ट दो फोटोज पोस्ट किए हैं। एक मस्कुलर सल्लू भाई है तो एक धरती मां का दुलारा सलमान भाई।
बॉडीबिल्डर फोटो में उन्होंने लोगों को स्ट्रांग होने की सलाह दी है।