सरकार ने कोरोनो महामारी से निपटने के लिये टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोनो महामारी से निपटने के लिये राज्यों को टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोनो महामारी से निपटने के लिये टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश जारी किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस बीमारी से निपटने के लिये सभी लाभार्थियों की संख्या और प्रतिदिन टीकाकरण सत्रों में वृद्धि करने के लिये कहा गया है। अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मचारियों का टीकाकरण फरवरी के पहले सप्ताह से टीकाकरण शुरू करने को कहा गया है।
कोरोनो बीमारी का वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और इससे जुड़ी तकनीकी गड़बड़ियों को सुधार लिया गया है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि उभरती चुनौतियों का आकलन करने, जमीनी मुद्दे को समझने और उचित स्तरों पर तुरंत उनका समाधान करने के लिये राज्य, जिला और ब्लॉक कार्य बल की नियमित समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जाये।
स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन एक साथ कई टीकाकरण सत्र आयोजित करने के लिये कहा गया है। यह सुनिश्चित करने के लिये जरूरी कदम उठाने के लिये कहा गया है कि टीका लगवाने वाले सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य केंद्र से जाने से पहले टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी किए जाएं। स्वास्थ्य अधिकारियों को इस चरण के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिये जरूरी योजना बनाने की सलाह दी गई है।
गौरतलब है कि देश भर में अब तक 37 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनो की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
सरकार ने कोरोनो महामारी से निपटने के लिये टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया