सरकारी बैंक अगले तीन महीने में जुटाएंगे 25 हजार करोड़ रुपये
नई दिल्ली। सरकारी बैंक अगले तीन महीने में 25, 000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं। सरकारी बैंक यह रकम इक्विटी और बांड्स के माध्यम से जुटाएंगे।
वित्त मंत्रालय के अनुसार ग्राहकों की तरफ से बढ़ती मांग और नियामकीय जरूरतों को पूरा करने के लिये बैंकों को पूँजी की जरूरत है। पिछले कुछ महीनों के दौरान भारतीय स्टेट बैंक ( एसबीआई) , केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक( पीएनबी) ने बाजार से लगभग 40, 000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। यह पूँजी इक्विटी शेयर और एटी – 1 ( अतिरिक्त टियर – 1) और टियर – 2 ( बांड) के जरिये जुटाई गई।
चालू वित्त वर्ष की बाकी अवधि में लगभग 25, 000 करोड़ रुपये की पूँजी और जुटाने की कोशिश की जा रही है। इस महीने की शुरुआत में केनरा बैंक ने 2, 000 करोड़ रुपये जबकि पीएनबी क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट के माध्यम से 3788 करोड़ रुपये जुटाये थे। वहीं बैंक अपने निवेश पर रिटर्न बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने और ग्राहकों की कर्ज़ मांग पूरी करने के लिये बैंकों में 70, 000 करोड़ रुपये का पूँजी निवेश किया था।
सरकारी बैंक इक्विटी बांड्स