अब टीवी इंडस्ट्री के इस मशहूर अभिनेता ने की आत्महत्या
नई दिल्ली। मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है। माना जाता है कि यहां टैलंट को नया आसमान मिलता है। लेकिन यही मुंबई अब सुसाइड हब बनती जा रही है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत अभी भी मिस्ट्री बनी हुई है। इस बीच मुंबई की ग्लैमरी नगरी को एक और बड़ा धक्का लगा है। मशहूर टीवी एक्टर समीर शर्मा ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि दो दिन पहले समीर शर्मा ने खुदकुशी की कोशिश की थी।
दरअसल समीर अपने मुंबई के मडाल वाले घर में रहते थे। यहीं से उनका शव बरामद किया गया है। सूत्रों के मुताबिक समीर की डेड बॉडी उनके फ्लैट के किचन में पंखे से लटकी मिली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात को नाइट ड्यूटी के वॉचमैन ने उनके शव को देखा था। और इसकी जानकारी सोसायटी के लोगों को दी गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक यह खुदकुशी का मामला हो सकता है। पुलिस को समीर के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इस मामले में पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्द दर्ज कर ली है। और शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है।
हालांकि अभी तक सुसाइड की वजह साफ नहीं हो पाई है। लेकिन शव की हालत देख तक इस बात की आशंका जताई जा रही है कि दो दिन पहले ही समीर की आत्महत्या से मौत हो चुकी थी।
44 साल के समीर शर्मा टेलीविजन इंडस्ट्री का नामी चेहरा है। समीर ‘सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर-घर की’ और ‘ये रिश्ते हैं प्यारे के’ समेत कई सीरियल में काम कर चुके हैं। समीर की मौत से उनके फैन्स को झटका लगा है। सोशल मीडिया पर उनकी मौत को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।