सड़क एवं कामकाजी बच्चों ने बाल मजदूरी न करने का लिया प्रण


बच्चों के अलावा संस्था के शिक्षकों ने भी बच्चों को बाल श्रम से निकालकर शिक्षा की ओर अग्रसर करने की शपथ ली। उन्होंने कहा-“आओ मिलकर संकल्प उठाएं, बाल श्रम मुक्त संसार बनाएं, बच्चों से न काम कराएं। चेतना संस्था के कार्यो को देखते हुए नोएडा के एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंस्पेक्टर श्री देवेंद्र सिंह ने कहा कि ने “बाल श्रम सामाजिक एवं कानूनी अपराध है, बाल श्रम को रोकें। समाज में बच्चों की हर प्रकार से मदद करें और उन्हें किसी भी प्रकार के शोषण का शिकार न होने दें।” चेतना संस्था के निर्देशक श्री संजय गुप्ता ने कहा कि बाल मजदूरी हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है और हमे एकजुट होकर इसके लिए कार्य करना होगा। बाल मज़दूरी में फसे हुए बच्चों को इस नरक से निकालकर सरकार के योजनाओं से जोड़कर उनका उन्मूलन करने का प्रयास निरंतर करते रहना होगा तभी हम सब बाल श्रम मुक्त समाज को देख पाएंगे।