kukrukoo
A popular national news portal

संसद का मानसूत्र सत्र आज से, कोरोना की वजह से कई नियम बदले

नई दिल्ली। संसद का मानसूत्र सत्र आज से शुरू हो रहा है।यह 18 दिनों तक चलेगा। कोरोनावायरस के चलते सत्र की नियमावली में कई बदलाव किए गए हैं। कार्यवाही के समय में परिवर्तन के साथ ही संसद के कैंटीन में भी बदलाव हुआ है। मतलब अब सांसद, मीडियाकर्मी और कर्मचारी पैक्ड खाने का ही मज़ा उठा पाएंगे। संसद की कैंटीन में में हर बार की तरह इस बार लजीज व्यंजन नहीं बनाए जाएंगे।

मानसून सत्र में सीमा पर गतिरोध, कोरोना वायरस महामारी से निपटने और आर्थिक स्थिति जैसे मुद्दे छाए रहने की संभावना है । विपक्षी पार्टियां इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराना चाहती हैं, वहीं सरकार की नजर कई विधयकों को पारित कराने पर है ।

सरकार की नजर 23 विधेयकों पर चर्चा और इसे पारित कराने पर है। इसमें 11 ऐसे विधेयक भी हैं जो अध्यादेशों का स्थान लेंगे। इनमें से चार विधेयकों का विपक्षी दल विरोध कर सकते हैं । ये चारों विधेयक कृषि क्षेत्र और बैंकिंग नियमन से जुड़े अध्यादेश का स्थान लेंगे । विपक्षी दलों ने महामारी से निपटने, अर्थव्यवस्था की स्थिति और लद्दाख में सीमा पर चीनी आक्रामकता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया है । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी सत्र की शुरुआत में मौजूद नहीं होंगे। रूटीन चेकअप के लिए सोनिया गांधी को विदेश जाना पड़ा है और उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और मौजूदा तथा पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दिए जाने के साथ दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी । श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी जाएगी । इसके बाद राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा जबकि लोकसभा में ‘होम्यौपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020’ और ‘भारतीय औषधि केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020’ को रखा जाएगा ।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “सरकार बीएससी द्वारा तय सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है और सभी दलों से सहयोग करने की अपील की । भारत-चीन सीमा गतिरोध मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए या नहीं इस पर विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक मंगलवार को होगी ।”

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “महामारी के कारण डर के साए और असाधारण समय में मानसून सत्र का आयोजन किया जा रहा है। लद्दाख में भारत और चीन टकराव की स्थिति में हैं, जीडीपी में गिरावट जारी है और महंगाई बढ़ती जा रही है।”

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “पार्टी ने सीमा पर स्थिति और चीनी आक्रामकता के अलावा महामारी, अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी को लेकर चर्चा कराने की मांग की है, लेकिन सरकार से अब तक कोई आश्वासन नहीं मिला है । हमने सरकार से आग्रह किया है कि संसद में हमारी आवाज सुननी चाहिए।”

सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा की बैठक सुबह नौ बजे से एक बजे तक होगी । राज्यसभा की कार्यवाही शाम तीन बजे शुरू होगी। बाकी दिन राज्यसभा की कार्यवाही सुबह में चार घंटे होगी और लोकसभा की बैठक शाम में होगी। दोनों सदनों के चैंबरों और गैलरियों का इस्तेमाल दोनों पाली में सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like