kukrukoo
A popular national news portal

शोएब अख्तर ने हरभजन से मांगे थे 2011 विश्व कप फाइनल के टिकट, जानें भज्जी ने क्या जवाब दिया था

शोएब अख्तर ने हरभजन से मांगे थे 2011 विश्व कप फाइनल के टिकट, जानें भज्जी ने क्या जवाब दिया था। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर 2011 के विश्व कप के लिए पाकिस्तानी दल का हिस्सा थे. हालांकि भारत के खिलाफ मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के लिए उन्हें पाकिस्तान की अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था.

शोएब अख्तर ने हरभजन

खेल के मैदान में भले ही हरभजन सिंह और शोएब अख्तर अक्सर एक दूसरे से भिड़ जाते थे लेकिन मैदान के बाहर दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लेकर 2011 के विश्व कप सेमीफाइनल का एक मजेदार वाक्या शेयर किया है.

हरभजन ने बताया कि शोएब ने मुझसे अपने परिवार के लिए मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले विश्वकप सेमीफाइनल मैच के टिकट का इंतजाम करने को कहा था.

मैंने तुरंत ही उनके लिए टिकट का इंतजाम कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान तेज गेंदबाज ने मुझसे फाइनल के लिए उतने ही टिकट का इंतजाम करने के लिए भी कहा. जिसपर हरभजन सिंह ने शोएब को मजेदार जवाब देते हुए कहा कि, फाइनल में पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत विश्व कप जीतने के लिए पहुंचेगा, इसलिए आप केवल दर्शक के तौर पर मैच देखने आ सकते हैं.

हरभजन ने शोएब के लिए किया था 4 टिकटों का इंतजाम

हरभजन ने बताया, “शोएब ने 2011 के विश्व कप सेमीफाइनल से पहले अपने परिवार और रिश्तेदारों के लिए टिकट का इंतजाम करने को कहा था. मैंने पंजाब क्रिकेट एसोसीएशन से इसके लिए बात की और किसी तरह उनके लिए 4 टिकटों का इंतजाम कर दिया.”

हरभजन ने आगे बताया, “जब मैं टिकट देने शोएब के पास गया, तो उसने मुझसे कहा, ‘अगर आप फाइनल मुकाबले के भी 4 टिकटों का इंतजाम कर देंगे तो मजा आ जाएगा.’ मैंने इस पर शोएब से पूछा वो उन टिकट से क्या करेंगे. जिस पर शोएब ने कहा कि पाकिस्तान मुंबई में फाइनल खेलने जा रहा है. इस पर मैंने पूछा अगर आप फाइनल खेलने मुंबई जा रहे हैं तो हम कहां जा रहे हैं. भारत हर हाल में फाइनल में पहुंचेगा. मैं आपके लिए इस मुकाबले के भी चार टिकट का इंतजाम कर दुंगा, आप और आपका परिवार दर्शक के तौर पर इस मैच को देखने आ सकता है.”

जीत के बाद भज्जी ने दिया था वानखेड़े आने का न्यौता

हरभजन ने सेमीफाइनल मुकाबले के बाद अख्तर के साथ हुयी बातचीत के बारे में भी बताया. हरभजन ने कहा, “सेमीफाइनल मुकाबले के बाद मैंने अख्तर को कहा, अगर आप वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ होने वाला हमारा फाइनल मैच देखने आना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. लेकिन शोएब ने इंकार कर दिया और कहा अब मुझे पाकिस्तान लौटना चाहिए.”

भारत ने हरभजन सिंह के शानदार प्रदर्शन के दाम पर पाकिस्तान को इस मैच में 29 रनों से मात देकर विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी. इस एतिहासिक मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर 2011 के विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था.

Credit – ABP News

शोएब अख्तर ने हरभजन से मांगे थे 2011 विश्व कप फाइनल के टिकट, जानें भज्जी ने क्या जवाब दिया था

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like