शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। तमाम उपायों के बावजूद लोग संक्रमित हो रहे हैं। समस्या अब और बड़ी हो गयी है, क्योंकि अब राज्य के मुख्यमंत्री भी इसकी जद में आ गए हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर इसकी जानकारी स्वंय दी।
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि में अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूँ।
मुझे डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, मैं #COVID19 डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूँ। कोरोना के मरीज को ज़िद नहीं करना चाहिए कि हम होम क्वारन्टीन ही रहेंगे या अस्पताल नहीं जायेंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
वहीं तीसरे ट्वीट में उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने और लक्षण पाए जाने पर जांच कराने की सलाह दी।
मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूँ कि #COVID19 के ज़रा भी लक्षण आये तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएँ और उपचार प्रारम्भ करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020