शाहीन बाग वाली ‘दादी’ ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया अपना बेटा
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन के बाद से शाहीन बाग वाली दादी के नाम से प्रसिद्ध हुईं बिलकिस बानो (82) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बेटा बताया है।
टाइम पत्रिका द्वारा जारी 2020 के विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल होने के बाद बिलकिस बानो ने एएनआई से कहा, ”मैं बहुत खुश हूं। हालांकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैंने सिर्फ कुरान पढ़ी है और मैं कभी स्कूल नहीं गई हूं लेकिन आज मैं उत्साहित तथा खुश हूं।”
सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल किया गया है। इस पर उन्हें बधाई देते हुए बिलकिस बानो ने कहा, ”सूची में शामिल होने के लिए मैं उन्हें भी बधाई देती हूं। वो भी मेरे बेटे हैं। मैंने उन्हें जन्म नहीं दिया तो क्या हुआ, मेरी बहन ने तो उन्हें जन्म दिया है। मैं उनके लंबे तथा खुशहाल जीवन की कामना करती हूं।”
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की मूल निवासी बिलकिस दादी सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान शाहीन बाग का प्रतीक बन गई थीं।
टाइम पत्रिका की इस सूची में इनके अलावा भारत से अभिनेता आयुष्मान खुराना, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, बायोलॉजिस्ट रविंद्र गुप्ता भी शामिल किए गए हैं।