शहंशाह की सेहत में हो रहा सुधार, ट्वीट कर दिया ये सन्देश
नई दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस बीच उन्होंने अस्पताल से ही एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक सकारात्मक संदेश देते हुए जीवन का पाठ पढ़ाया है।
T 3595 –
*ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कितः।*
*परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिनः।।*सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2020
अमिताभ के कोरोना संक्रमित होने के बाद देश ही नहीं दुनिया भर में मौजूद उनके फैन्स काफी चिंतित हो गए थे। देशभर में कई जगहों से उनकी सलामती के लिए दुआओं की तस्वीरें सामने आई थी। सरहद पार से भी पूर्व दिग्गज फास्ट बोलर शोएब अख्तर ने भी उनके लिए दुआ मांगी थी, हालांकि उन्हें भारतीय समर्थको ने ट्रोल कर दिया। एक भारतीय समर्थक ने उनके इस दुआ का जवाब देते हुए कहा कि सरहद पार आतंकवादी रहते हैं, हमें नहीं चाहिए कोई दुआ।
अब अच्छी खबर ये है कि उनके स्वास्थ्य में प्रतिदिन सुधार हो रहा है। उम्मीद है वे जल्द ही स्वस्थ्य होकर मनोरंजन जगत में वापसी करेंगे।