kukrukoo
A popular national news portal

व्हाईटहैट जूनियर ने ‘क्रिएट विद मैथ’ पाठ्यक्रम लॉन्च किया

व्हाईटहैट जूनियर ने ‘क्रिएट विद मैथ’ पाठ्यक्रम लॉन्च किया।अग्रणी एडटेक कंपनी, व्हाईटहैट जूनियर ने विद्यार्थियों को ऑनलाईन शिक्षण के माध्यम से कोडिंग सिखाकर अनेक अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपनी साख बना ली है। अब इसने अपनी श्रृंखला का विस्तार करते हुए ‘क्रिएट विद मैथ’ पाठ्यक्रम प्रस्तुत किया है।

यह पाठ्यक्रम उन अनेक विषयों में पहला है, जो कंपनी अगले कुछ महीनों में लॉन्च करने का लक्ष्य बना रही है। मौजूदा समय में भारत में व्हाईटहैट जूनियर के पास 11000 महिला अध्यापिकाओं का मजबूत समुदाय है,जो इसके प्रोपरायटरी प्लेटफॉर्म पर प्रतिदिन 40,000 से ज्यादा 1:1 लाईव ऑनलाईन कक्षाएं संचालित करती हैं।

इस लॉन्च के महत्व पर रोशनी डालते हुए व्हाईटहैट जूनियर के संस्थापक एवं सीईओ, करन बजाज ने बताया, ‘‘व्हाईटहैट जूनियर में हम हर बच्चे पर व्यक्तिगत ध्यान देते हुए अध्यापिकाओं द्वारा उन्हें 1:1 में प्रशिक्षण देते हैं। हम रोचक पाठ्यक्रम के माध्यम से उनकी प्राकृतिक रचनात्मकता का विकास करते हैं और उन्हें निर्माण करने की शक्ति देने के सिद्धांत के साथ काम करते हैं।

क्रिएट विद मैथ के लॉन्च के साथ हमने एक अद्वितीय टेक-इनेबल्ड पाठ्यक्रम प्रस्तुत किया है। यह एक तर्कसंगत कदम है क्योंकि हम हर बच्चे में पढ़ाई की रुचि विकसित करने के लिए अपने प्लेटफॉर्म को मजबूत कर रहे हैं। दुनिया का सबसे बड़ा लाईव लर्निंग प्लेटफॉर्म स्थापित करने के उद्देश्य से हम विभिन्न विषय लॉन्च कर रहे हैं, जो बच्चों को उनकी रचनात्मकता का संपूर्ण विकास करने में समर्थ बनाएंगे।’’

इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अपने जीवन में गणित के सवाल हल करने का आत्मविश्वास देना और गणित से सबसे ज्यादा घबराने वाले बच्चों में भी इस विषय की रुचि विकसित करना है। दुनिया के सबसे कठोर मानदंडों में से एक, यूएस कॉमन कोर मैथ स्टैंडर्ड्स पर आधारित क्रिएट विद मैथ पाठ्यक्रम भारत में कक्षा 1 से कक्षा 8 के बच्चों को और उत्तरोत्तर बढ़ते हुए विश्व में प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इस लॉन्च से पूर्व सैकड़ों कक्षाओं में मूल्यांकन के विस्तृत चरण का आयोजन किया गया था, जिसे विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं की ओर से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली।

व्हाईटहैट जूनियर के चीफ लर्निंग ऑफिसर, बालाजी रामानुजम ने कहा, ‘‘हमने ‘क्रिएट विद मैथ’ पाठ्यक्रम का विकास बहुत सावधानी से किया है, ताकि बच्चे गणित के सिद्धांत आसानी से समझ सकें और उनका उपयोग अपने आस पास की दुनिया की समस्याओं के समाधान के लिए कर सकें। हमने अध्ययन का अनुभव एक खेल के मैदान की भांति डिज़ाईन किया है, जिसमें बच्चे संवादपूर्ण तरीके से गणित का उपयोग अपने जीवन में कर सकें।

हम दृश्यात्मक विद्या पर बल देते हैं, सिद्धांतों का पूर्ण ज्ञान विकसित करते हैं और कक्षा के अंदर एवं कक्षा के बाद हमारी गतिविधियां सूत्र व समीकरणों का गहरा कौशल प्रदान करती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कार्यक्रम की खासियत यह है कि हम गणित की मानसिकता का निर्माण करते हैं, बच्चों को ‘सीखने के लिए सीखने’ की प्रेरणा देते हैं, अध्ययन की प्रक्रिया में गलतियों को स्वीकार करना सिखाते हैं, उनमें दृढ़ता व रचनात्मकता का विकास करते हैं और समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें सहयोगपूर्वक काम करना सिखाते हैं।’’

यह पाठ्यक्रम अत्यधिक प्रशिक्षित एवं योग्य महिला अध्यापिकाओं द्वारा पढ़ाया जाएगा, जो गणित की योग्यता में प्रमाणित होने के लिए गहरा प्रशिक्षण पा चुकी हैं।

व्हाईटहैट जूनियर ने ‘क्रिएट विद मैथ’ पाठ्यक्रम लॉन्च किया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like