kukrukoo
A popular national news portal

विराट, अनुष्का की आज तीसरी सालगिरह, खूबसूरत अंदाज में विराट ने दी अनुष्का को बधाई

 

विराट, अनुष्का की आज तीसरी सालगिरह, खूबसूरत अंदाज में विराट ने दी अनुष्का को बधाई

विराट, अनुष्का की आज तीसरी सालगिरह, खूबसूरत अंदाज में विराट ने दी अनुष्का को बधा

11 दिसंबर 2017 को क्रिकेटर विराट कोहली ने अदाकार अनुष्का शर्मा से शादी की थी, और अब दोनो की जोड़ी बॉलीवूड और क्रिकेट की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक है।इस मौके पर विराट ने अनुष्का को खूबसूरत अंदाज़ में बधाई दी है।

आज यानी 11 दिसंबर को दोनों की मैरिज एनिवर्सरी है, और दोनो अपनी तीसरी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं, इस खास मोके पर अनुष्का और विराट ने एक दुसरे को बड़े प्यारे अंदाज में बधाई दी,

अनुष्का ने खास मोके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट के साथ अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की, जिसमें दोनो का एक दुसरे के लिए प्यार और लगाव साफ नज़र आ रहा है, साथ ही अनुष्का ने बड़े भावुक तरीके से केप्शन में लिखा ‘एक साथ हमारे तीन साल पूरे हुए और जल्द ही हम तीन एक साथ होंगे…मिस यू।’ एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर हैं।

विराट ने भी अपने सोशियल मीडिया पर शादी की अनदेखी फोटो शेयर करते हुए, सालगिराह की बधाई अनुष्का दी, फोटो 2017 में शादी के वक्त की है, जिसमें विराट और अनुष्का साथ में मुस्कुराते हुए बेहद सुन्दर लग रहें है, साथ ही विराट ने फोटो के साथ लिखा, ‘साल और जीवन भर का एक साथ’

इस खास मोके पर फैंस के साथ बॉलीवूड और क्रिकेट के सितारे भी “विरूष्का” सालगिराह की बधाई दे रहे है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like