kukrukoo
A popular national news portal

विपक्ष के सांसदों के दुर्व्यवहार के विरोध में एक दिन का उपवास करेंगे उपसभापति हरिवंश

नई दिल्ली। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश संसद के उच्च सदन में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित किए गए कृषि विधेयकों पर चर्चा के दौरान विपक्ष के सांसदों द्वारा उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ एक दिवसीय उपवास रखेंगे। इसके लिए उन्होंने सभापति वेंकैया नायडु को पत्र लिखा है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए कृषि विधेयकों को लेकर सदन में विपक्ष हंगामा कर रहा है। उपसभापति से हुए दुर्व्यवहार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निंदा की है।

उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में हरिवंश जी को कैसे अपमानित किया गया था, उनपर हमला किया गया, उनके खिलाफ धरना किया गया। लेकिन आपको यह जानकर आनंद आएगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से ले जाकर चाय पिलाई। यह हरिवंश जी की उदारता और महानता दिखाता है। लोकतंत्र का इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है। मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी। आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है।

इससे पहले ये तीन कृषि विधेयक विपक्ष के हंगामें के बीच लोकसभा में पारित हो चुके हैं। राज्यसभा में कृषि विधेयकों का विरोध करते हुए हंगामा करने वाले छह सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित किया जा चुका है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like