विजयवाड़ा के कोविड सेन्टर में लगी आग, 9 की मौत
नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से एक दुखद घटना सामने आई है। वहां स्थित एक कोविड केयर सेंटर में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर 9 लोगों की दुखद मौत हो गई। दरअसल आग कृष्णा पेलेस होटल में लगी, जिसे कोविड केयर सेंटर के रूप में उपयोग में लाया जा रहा था। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है।
Anguished by the fire at a Covid Centre in Vijayawada. My thoughts are with those who have lost their loved ones. I pray that the injured recover as soon as possible. Discussed the prevailing situation with AP CM @ysjagan Ji and assured all possible support.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2020
जब सुबह करीब 5 बजे होटल में आ लगी, उस समय वहां 40 लोग मौजूद थे। इनमें से 30 कोरोना मरीज और 10 होटल स्टाफ थे। वहीं विजयवाड़ा पुलिस कमिश्नर बी.श्रीनिवसुलु ने बताया कि 15-20 लोगों को बचाया गया है और घायलों को निजी अस्पताल भेजा गया है।
सुबह करीब 5:09 बजे आग लगने की सूचना मिली, 25-30 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। और 15-20 लोगों को बचाया गया और दूसरे निजी अस्पताल में भेजा गया। कुछ की हालत अस्पताल में गंभीर है। करीब 30 कोविड मरीज़ और 10 अस्पताल स्टाफ यहां थे: बी.श्रीनिवासुलु, विजयवाड़ा पुलिस कमिश्नर https://t.co/xctDZMU28F pic.twitter.com/eMV8djiy4i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2020
वहीं सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों को 50-50 लाख रुपये के अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
#UPDATE आंध्र प्रदेश सरकार ने विजयवाड़ा में कोविड फैसिलिटी के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे होटल में लगी आग में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। https://t.co/xctDZMU28F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2020