kukrukoo
A popular national news portal

वन नेशन – वन राशन कार्ड योजना जुलाई तक देश भर में होगा लागू

नई दिल्ली। ‘ वन नेशन- वन राशन कार्ड’ योजना इस वर्ष जुलाई तक देश भर में लागू हो जायेगा।

केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार बहुप्रतीक्षित योजना ‘ वन नेशन- वन राशन कार्ड’ योजना इस वर्ष जुलाई महीने तक देश भर में लागू हो जायेगा। प्रारंभिक चरण में देश के चार राज्यों में जुलाई तक यह प्रणाली अमल में आने की उम्मीद है।

मंत्रालय के अनुसार वन नेशन- वन राशन कार्ड प्रणाली पूरी तरह से अमल में आ जाने से उपभोक्ता और मजबूत होगा। वह अपने राशन कार्ड पर देश के किसी भी हिस्से में रियायती दरों पर अनाज ले सकते हैं। प्रवासी मजदूरों के लिये यह योजना एक वरदान साबित हो सकती है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून( एनएफएसए) के तहत कुल 80 करोड़ उपभोक्ताओं में से 69 करोड़ यानि 86 फीसद को वन नेशन- वन राशन कार्ड प्रणाली से जोड़ा जा चुका है। मात्र चार राज्य अब तक इससे नहीं जुड़ सके हैं। हालांकि असम और बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसमें थोडी देर होने की संभावना है।

इस व्यवस्था से प्रवासी मजदूरों को अब मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वे और भी मजबूत होंगे। उन्हें देश के किसी भी भाग से राशन लेने की छूट मिल जायेगी। राशन कार्डधारक उपभोक्ताओं का बॉयोमेट्रिक डाटा तैयार कर उसे आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के किसी भी नागरिक को भोजन की कमी नहीं होने दी जायेगी।

 वन नेशन – वन राशन कार्ड योजना जुलाई तक देश भर में होगा लागू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like