kukrukoo
A popular national news portal

रॉयल चैलेंजर्स का सपना टूटा, खिताब से रह गए दूर

इस सीजन में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहज बेंगलोर की टीम ऐन मौके पर आकर ढेर हो गई और एक बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का आईपीएल जीतने का सपना फिर टूट गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलोर को एलिमिनेटर मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया।

बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके पास स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं था इसलिए टीम मैच नहीं बचा सकी।

बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। हैदराबाद ने दो गेंद शेष रहते हुए चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बीच मे हैदराबाद के 68 पर चार विकेट हो गए थे और वापसी की आस दिखने लगी थी, लेकिन विलियम्सन ने आरसीबी के लिए सब गुड़ गोबर कर दिया।

मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘‘अगर आप पहली पारी की बात करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि हमारे पास अच्छा स्कोर था। दूसरे हाफ में हम जिस स्थिति में थे वो शायद बेहतर थी। मेरे विचार में तो हमारे पास अच्छा स्कोर नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां आकर खेलना शानदार रहा। यहां काफी बड़ी चीज हो रही है और हम उसमें योगदान दे काफी खुश हैं। हम इसका हिस्सा बन और प्रशंसकों को खुशी के पल देने से खुश हैं।’’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like