रिया चक्रवर्ती फिर पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कहा, ‘हो रहा मेरा मीडिया ट्रायल’op
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इस बार उन्होंने कहा है कि आरोप साबित होने से पहले ही मीडिया उनपर सुशांत की हत्या का दोष मढ़ रहा है मतलब उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में उन्होंने कहा कि मीडिया उनपर सुशांत की हत्या का आरोप लगा रहा है और वह इससे काफी दबाव महसूस कर रही हैं। उन्होंने साथ ही आरुषि हत्याकांड और 2जी स्पेक्ट्रम का हवाला दिया और कहा कि इन दोनो मामलों में जिसका मीडिया ट्रायल किया गया, वो बाद में दोषमुक्त हो गए।
#झटपट