रिया की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
नई दिल्ली। मुंबई की एक अदालत सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत की याचिका पर कल यानी गुरुवार को सुनवाई करेगी।
उनके वकील सतीश मानशिंदे ने बताया कि 20 पन्नों की जमानत याचिका अदालत में लगाई गई है जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी। रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उसे बुधवार को भायकला जेल में शिफ्ट किया गया।
एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन की जांच करने के लिए रिया चक्रवर्ती से तीन दिन तक पूछताछ की थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।