रिचर्डसन पिता बनने वाले हैं, ऑस्ट्रेलिया टीम से नाम वापस ले लिया
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी केन रिचर्डसन ने भारत के साथ होने वाली आगामी लिमिटेड ओवरों की सीरीज से खुद को अलग कर लिया है। रिचर्डसन पिता बने हैं और अब वह फिहाल पत्नी के साथ समय बिताना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इस सीरीज से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि रिचर्डसन की जगह तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।
सीए के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवल होंस ने कहा की केन के लिए यह फैसला लेना कठिन था। हालांकि चयनकर्ताओं का और पूरी टीम का उन्हें समर्थन है। केन अपनी पत्नी नायकी और अपने हाल ही में जन्मे बेटे के साथ एडिलेड में ही रहना चाहते थे। हम हमेशा अपने खिलाड़ियों और उनके परिवार का समर्थन करते हैं, खासकर ऐसी स्थिति में ज्यादा। निश्चित रूप से टीम को उनकी कमी महसूस होगी। लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं।