kukrukoo
A popular national news portal

राहुल द्रविड़ को इस समय भारतीय टीम का हिस्सा क्यों बनाना चाह रहा है यह पूर्व चयनकर्ता 

नई दिल्ली, 21 दिसंबर, 2020। अपने सबसे खराब प्रदर्शन से जूझ रही भारतीय टीम की हालत को देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि राहुल द्रविड़ को टीम का हिस्सा बनाने का समय आ गया है, लेकिन कैसे?
वेंगसरकर का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को पूर्व कप्तान द्रविड़ को भारतीय टीम की मदद के लिए आस्ट्रेलिया भेज देना चाहिए।
वेंगसरकर ने कहा, “इन परिस्थितियों में कोई भी भारतीय टीम को द्रविड़ से बेहतर नहीं संभाल सकता है। केवल वहीं, टीम को इस समय पर इन परिस्थितियों में गेंद को खेलने की तरकीब समझा सकते हैं। उनकी उपस्थिति भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ी सहायता साबित होगी।”
समस्या यह है कि अगर द्रविड़ इस समय टीम का साथ देने के लिए आस्ट्रेलिया जाते हैं, तो उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन भी रहना होगा। भारतीय टीम का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा। ऐसे में वह किस प्रकार टीम की मदद कर पाएंगे?
इस पर वेंगसरकर का कहना है, “अगर द्रविड़ को 2 सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहना होगा, इसके बावजूद वह सिडनी में 7 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम को मदद दे पाएंगे। अब समय आ गया है कि द्रविड़ को भारतीय टीम में अधिक से अधिक शामिल किया जाए।”

 

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के वॉल के नाम से पहचाने जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज इन कठिन पिचों पर शानदार खेल दिखाने के लिए जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में वीवीएस लक्ष्मण के बाद इनका प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम को कोई बार उन्होंने मुश्किलों से उबारा है। विकेट को भांप कर उसमें टिकने की ताकत शायद ही अन्य किसी बल्लेबाज़ में थी।

उन्होंने न सिर्फ बलसे बल्कि विकेटकीपिंग कर के भी टीम में एक अतिरिक्त खिलाड़ी के लिए जगह बनाया था।राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के शान थे।

राहुल द्रविड़ भारतीय टीम

राहुल द्रविड़ को इस समय भारतीय टीम का हिस्सा क्यों बनाना चाह रहा है यह पूर्व चयनकर्ता 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like